बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लखीमपुर खीरी में विधायक की तहरीर पर पुलिस ने घटना के छह दिन बाद बार काउंसिल के चेयरमैन अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह समेत चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
योगेश वर्मा की तहरीर पर लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया है। वकील अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह और नीरज सिंह को नामजद किया गया है, जबकि 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी समेत भारतीय न्याय संहिता की आधा दर्जन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
इससे पहले बीजेपी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को निष्कासित कर दिया था। यह घटना राजनीतिक माहौल में एक नया मोड़ लाने वाली है, और पुलिस कार्रवाई का असर स्थानीय राजनीति पर देखने को मिल सकता है।