सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की इस वीडियो में सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की भाजपा मेयर प्रमिला पांडेय के सामने हाथ जोड़कर सात दिन का समय मांगती नजर आ रही हैं, जबकि मेयर एक सेकेंड का भी वक्त न देने की बात करती हैं। इसके बाद मेयर ने तुरंत बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया।
दरअसल, सीसामऊ क्षेत्र के नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान खुद मेयर प्रमिला पांडेय भी मौके पर मौजूद थीं। जब विधायक नसीम सोलंकी को अतिक्रमण हटाने की खबर मिली, तो वह मौके पर पहुंची और मेयर से कार्रवाई रोकने की अपील करने लगीं। विधायक ने मेयर से सात दिन की मोहलत भी मांगी, लेकिन मेयर ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए साफ तौर पर मना कर दिया और बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया।
टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिन पहले इस नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी, जिससे इलाके में गुस्सा फैल गया था। इस घटना के बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। शुक्रवार को भी बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान लोग विरोध करने लगे, जिसके बाद विधायक को फोन कर बुलाया गया था।
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मेयर से हाथ जोड़कर समय की मांग की, तो मेयर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “आप के रहने से लोग दबाव बनाएंगे, मैं आपके हाथ जोड़ती हूं, लेकिन एक सेकेंड का भी वक्त नहीं दूंगी।” मेयर ने यह भी कहा कि कार्रवाई को किसी भी हालत में रोका नहीं जाएगा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।