उत्तराखंड के हल्द्वानी में हैरान कर देने वाला प्रकाश में आया है। शहर के कोतवाली क्षेत्र से एक महिला अपनी 10 साल की बेटी के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी के गायब होने के पीछे अपने जिगरी दोस्त पर शक जताया है। पति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। उसकी पत्नी एक होटल में काम करती थी। 28 जून को वह अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ रोज़ की तरह काम पर निकली, लेकिन उस दिन के बाद दोनों घर नहीं लौटीं।
पति का कहना है कि उसकी पत्नी जिस व्यक्ति के साथ गई है, वह कोई और नहीं बल्कि उसका बेहद करीबी दोस्त है। हालांकि, लिखित शिकायत में उसने दोस्त का नाम नहीं जोड़ा है, लेकिन पुलिस से बातचीत में संदेह स्पष्ट रूप से जाहिर किया।
पति ने बताया कि महिला अपने साथ बेटी को ले गई, लेकिन बेटा घर पर ही छोड़ गई है। उसका कहना है कि बेटी की पढ़ाई पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
पुलिस जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि लापता महिला और उसकी बेटी को आखिरी बार हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर देखा गया था। दोनों एक टेंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे। इसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश की जा रही है। सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों का सुराग लगा लिया जाएगा। वहीं, पति ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उसकी पत्नी और बेटी को सुरक्षित ढूंढ निकालेगी।