उत्तराखंड के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की।
उद्यान विभाग से एप्पल, कीवी मिशन और पॉलीहाउस निर्माण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत न करने पर मंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताई और चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहें।
उद्यान और कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने एप्पल, कीवी और मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। नाबार्ड के तहत पॉलीहाउस निर्माण के लिए किसानों के खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित करने और जिला भूगोल के अनुसार पॉलीहाउस आवंटन के निर्देश दिए। साथ ही कृषि यंत्र वितरण न्याय पंचायत के आधार पर समान रूप से करने को कहा।
मंत्री ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड 100% बनाने, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ हर पात्र किसान तक पहुँचाने और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए।
मौन पालन को बढ़ावा देने पर उन्होंने कहा कि शहद की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित किया जाए, ताकि वे स्वरोजगार के रूप में इसे अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें।
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की समीक्षा में मंत्री जोशी ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर आजीविका संसाधन बढ़ाने और जिले में लखपति दीदी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने जनरल बीसी जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु 15 दिन में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने को कहा। सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने, सैनिक कल्याण कार्यालय भवन की डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजने तथा कुमाऊं प्रवेश क्षेत्र में जनरल बीसी जोशी के नाम पर भव्य द्वार निर्माण के लिए मार्ग चिन्हीकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में आयुक्त/सचिव दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


