उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम गढ़वाल देहरादून

ऐसे की लाखों की ठगी……इन राज्यों में रहा मोस्ट वांटेड, एसटीएफ ने दबोचा शातिर ईनामी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और लोहाघाट पुलिस के संयुक्त प्रयास से 25,000 रुपये का इनामी अपराधी जगमोहन सिंह को पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई मामले दर्ज थे।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला की देखरेख में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी पर चम्पावत जनपद में 2018 में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर लाखों रुपये ठगने का आरोप है। आरोपी ने ‘किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड’ नामक कंपनी खोली थी, जिसमें उसने निवेशकों को धन दोगुना करने का झांसा देकर उनके पैसे हड़प लिए थे। ठगी के शिकार लोकमणी जोशी ने लोहाघाट थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी और जल संकट...डीएम ने जारी किया एक्शन प्लान, रहेंगी ये पाबंदियां

आरोपी की तलाश के दौरान वह अदालत द्वारा फरार घोषित किया गया था और इस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश जारी रखी थी और हाल ही में एसटीएफ को आरोपी की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने अमृतसर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया गया है, जहां लोहाघाट थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध स्वास्थ्य सेवाओं पर एक्शन...क्लीनिकों पर छापामारी, एक सील

जगमोहन सिंह के खिलाफ उत्तराखंड के लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, हरियाणा के अंबाला और उत्तर प्रदेश के बस्ती में धोखाधड़ी और ठगी के कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस सफलता पर कहा कि इनामी अपराधियों के खिलाफ इस तरह के अभियान को जारी रखा जाएगा, ताकि राज्य में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  कॉल गर्ल की फोटो से ऑफर... अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल, ऐसे फूटा सेक्सटॉर्शन गिरोहका भांडा

एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, आरक्षी गुरवंत सिंह, और लोहाघाट पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद, मुख्य आरक्षी वजीर चंद शामिल रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में