एक चौंकाने वाली घटना मे 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। उसने अपने परिजनों से छह लाख रुपये की फिरौती मांग ली। लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और छात्रा तथा उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। यहां टोड़ी फतेहपुर के नजरगंज मोहल्ले की निवासी नंदनी (पुत्री बबलू रैकवार) नर्सिंग की छात्रा है। सोमवार को वह बस से झांसी आ रही थी, लेकिन रास्ते में उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई और परिजनों को फिरौती की मांग के लिए फोन किया। नंदनी के पिता बबलू को फोन पर अपहरणकर्ताओं ने छह लाख रुपये की फिरौती मांगी और बंधक बनी उनकी बेटी की फोटो और वीडियो भी भेजी।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी सुधा सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और पांच टीमें गठित कीं। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से फिरौती मांगने वाले मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और जल्द ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, पुलिस ने नोएडा पहुंचकर छात्रा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नंदनी ऑनलाइन गेमिंग, विशेषकर ‘गो-डेडी’ और अन्य गेम्स, में लाखों रुपये गंवा चुकी थी। उसने यह रकम कर्ज लेकर खेली थी और अब उस पर वापस करने का दबाव था। इसके चलते, उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली और अपने चार दोस्तों को इसमें शामिल किया।
दोस्तों ने मिलकर फिरौती की रकम मांगने के लिए नंदनी के पिता को फोन किया। पुलिस ने छात्रा और उसके चार साथियों के खिलाफ अपहरण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।