उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

यूट्यूब से सीखा तरीका… उत्तराखंड में दे दी दस्तक! ऐसे टली एटीएम लूट की घटना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी लूट की घटना टल गई। पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काट रहे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 25 लाख रुपये थे। आरोपी यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे थे।

घटना 19 मई की रात हरिद्वार जिले में सामने आई।  जब कनखल इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को पीएनबी बैंक के जगजीतपुर ब्रांच के पास एक युवक भागते हुए नजर आया और एटीएम के बाहर एक आई-20 कार खड़ी दिखाई दी। एटीएम का शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से गैस कटर की आवाज आ रही थी। पुलिस ने तुरंत शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अन्य पुलिस बल को बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘शहर से संवाद’ में बोले सीएम धामी...मातृ शक्ति राज्य की सबसे बड़ी ताकत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर खोला तो पाया कि दो व्यक्ति गैस कटर से एटीएम काट रहे थे और अंदर धुआं फैल चुका था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  गाड़ी में सब्जी नहीं, गांजा था!...पहाड़ से की जा रही थी तस्करी, ऐसे हत्थे चढ़े शातिर भाई

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी थे और एटीएम लूटने के लिए हरियाणा से हरिद्वार आए थे। उन्होंने यूट्यूब पर एटीएम काटने का तरीका सीखा था और दो-तीन दिन पहले रेकी करने के बाद योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका प्लान असफल हो गया। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...शासन ने इस अफसर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय कार्तिक राणा (पुत्र राजेंद्र राणा, निवासी विकासनगर सेक्टर 29, पानीपत, हरियाणा) और 28 वर्षीय धीरज (पुत्र जयपाल, निवासी राजीव कॉलोनी, हासी रोड, करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में