उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बीच उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार, 25 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।
मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
प्रशासन के अनुसार, हाल ही में धराली और हर्षिल क्षेत्रों में आपदा की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं स्यानाचट्टी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग को भी सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
भारी बारिश के चलते नदियों और नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है, जिससे पैदल रास्ते और सड़क मार्ग प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में एहतियाती कदम के तौर पर जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।