उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 25 अगस्त के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते नैनीताल जिले में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इस संभावित मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल, वंदना सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 अगस्त (सोमवार) को अवकाश घोषित कर दिया है।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।