उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने राज्य के लिए चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 13 अगस्त 2025 की शाम 6 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, हरिद्वार जनपद में 13 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, 14 अगस्त 2025 को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और तीव्र वर्षा की संभावना के तहत ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और संभावित आपदा को देखते हुए, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) के अंतर्गत हरिद्वार जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।