उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में एक दुखद हादसे में 55 वर्षीय जूता व्यापारी मुंतजिर गंगनहर में तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेडी महावतपुर गांव निवासी मुंतजिर पुत्र निसार अहमद ने पीठ बाजार में अपनी दुकान लगाई थी। इसी दौरान उसकी एक जोड़ी जूते गंगनहर में गिर गई, जिसे निकालने के लिए उसने नहर में छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी का बहाव तेज होने के कारण व्यापारी कुछ ही पलों में डूबने लगा। उसे डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पास में रहने वाले मोनू जलवीर ने बिना देर किए नहर में छलांग लगाकर व्यापारी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी पानी के तेज प्रवाह में संघर्ष करता दिखाई दिया और व्यापारी आंखों से ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जल पुलिसकर्मी सचिन के अनुसार, व्यापारी की तलाश के लिए गंगनहर में अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू जारी है और व्यापारी को ढूंढ़ने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।