उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

‘मेरा भाई बंधो, भैया भूली…’ – पीएम मोदी का गढ़वाली में खास संदेश, पढ़ें खास बातें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड आज अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। राजधानी देहरादून में एफआरआई मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट जारी किया और जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने राज्यवासियों को 8260 करोड़ रुपये की नई विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा अद्भुत रही है, जो हर उत्तराखंडी के संकल्प का परिणाम है।

भाषण की मुख्य बातें:
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा में की और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार।पीएम ने गढ़वाली में कहा कि ‘2047 मा भारत थे विकसित देशों की लेन मा ल्याण थुणी म्यारो उत्तराखंड मेरो देवभूमि पूरी तरह से त्यार छिन।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई!... कुमाऊं में दो युवकों ने भगाई किशोरी, जानें पूरा मामला

पीएम मोदी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले उत्तराखंड का बजट केवल 4,000 करोड़ रुपये था, जबकि आज यह बढ़कर 1 लाख करोड़ को पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य अब ऊर्जा प्रदेश बन चुका है और बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ गया है।

सड़कों और कनेक्टिविटी में भी बड़े बदलाव हुए हैं। रोड नेटवर्क दोगुना हुआ और हवाई यात्रा का दायरा बढ़ा। पहले छह महीने में चार हजार यात्री हवाई जहाज से आते थे, जबकि अब एक दिन में चार हजार यात्री हवाई यात्रा का लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल मैराथन....विजेताओं को मिला सम्मान

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार हुआ है। पहले एक मेडिकल कॉलेज था, अब राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज हैं। वैक्सीन कवरेज पहले 25% भी नहीं था, जबकि आज हर गांव इसमें शामिल है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल से जुड़ी परियोजनाएं राज्य की विकास यात्रा को और आगे बढ़ाएंगी। वर्तमान में दो लाख से अधिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां चाह वहां राह।” यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है और उत्तराखंड ने इसे साबित कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती... पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्होंने पर्यटक एवं स्थानीय जीवन को जोड़ने पर भी जोर दिया। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की मांग बढ़ी है, और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, होमस्टे और पूर्ण पर्यटन पैकेज विकसित किए जा सकते हैं। पहाड़ी भोजन को पर्यटकों तक पहुँचाना चाहिए और स्थानीय मेलों और त्योहारों को ‘एक जिला-एक मेला’ अभियान के जरिए ग्लोबल स्तर पर दिखाया जा सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि डेमोग्राफिक बदलाव, भूमि अतिक्रमण और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है और जनता की हर संभव मदद सुनिश्चित की गई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में