उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

प्रशासन का मेगा एक्शन… लगातार दूसरे दिन चली बुलडोज़र की गर्जना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी है। विकासनगर की शक्ति नहर के किनारे स्थित ढकरानी और ढालीपुर क्षेत्रों में यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) की जमीन पर बसे अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान शाम 5 बजे तक लगभग 65 अवैध ढांचों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया था। सोमवार सुबह प्रशासनिक टीम ने पुनः अभियान शुरू किया, जिसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन...अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

कार्रवाई के दौरान छह जेसीबी मशीनों की सहायता से आवासीय और गैर-आवासीय दोनों तरह के निर्माणों को एक-एक कर ढहाया गया। मजबूरी में लोग अपना सामान समेटकर रिश्तेदारों और परिचितों के पास जाने लगे। इससे पहले वर्ष 2023 में भी इसी इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था, जिसमें लगभग 300 पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया था। इस बार प्रशासन ने कुल 111 अतिक्रमणों को चिह्नित किया है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  नकली सर्टिफिकेट का ‘मेगा स्कैम’!… 51 फर्जी शिक्षकों का गुप्त खेल उजागर

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि यूजेवीएनएल के स्वामित्व वाली भूमि पर किए गए सभी निर्माण अवैध हैं। रविवार से जारी इस अभियान के तहत लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग पुराने अभिलेखों और माप-तौल का हवाला देकर आपत्ति जता रहे थे। इसके बाद प्रशासन और यूजीवीएनएल की पाँच संयुक्त टीमों ने उनके दस्तावेजों की जाँच की, जिसके बाद विरोध शांत हो गया और कार्रवाई सुचारू रूप से आगे बढ़ती रही। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि निगम की भूमि पर बने सभी आवासीय एवं अन्य निर्माण अवैध हैं और इन्हें हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में