महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ों के बीच तनाव खुले तौर पर सामने आया है। प्रयागराज में जमीन आवंटन को लेकर आयोजित एक बैठक में गुरुवार को साधु-संतों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना से पूरे आयोजन स्थल पर हड़कंप मच गया। बैठक में शामिल होने के लिए सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि पहुंचे थे, लेकिन सीटों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जो जल्द ही शारीरिक झड़प में बदल गया।
बैठक के दौरान निरंजनी अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दो गुटों के साधु-संतों में बहस हो गई। खासकर महंत राजेंद्र दास और महंत प्रेमगिरि के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट तक पहुंच गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अखाड़ों के प्रतिनिधि जमीन निरीक्षण के लिए जा रहे थे, लेकिन विवाद बढ़ने पर मेला प्राधिकरण के अधिकारियों को दोनों गुटों के बीच सुलह कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। बाद में एक गुट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है। इस घटना ने महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले अखाड़ों के बीच बढ़ते मतभेदों और आपसी संघर्ष को उजागर कर दिया है।
#Watch : महाकुंभ में जमीन आवंटन को लेकर प्रयागराज में हो रही बैठक में बवाल हो गया। अखाड़ों के साधु आपस में ही भिड़ गए। दोनों ओर के साधुओं में जमकर मारपीट हुई। किसी तरह इन्हें शांत किया जा सका#Prayagraj #Kumbh pic.twitter.com/bmktqXlbmG
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 7, 2024