उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

देवभूमि में मायाजाल… ऑपरेशन कालनेमि ने छुड़ाए बहुरूपियों और ठगों के छक्के!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। अब तक प्रदेशभर में 5,500 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें से 1,182 बहुरूपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और 14 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ऑपरेशन कालनेमि का उद्देश्य उन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करना है, जो अपनी असली पहचान छुपाकर समाज में घुलमिल कर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। ये लोग ठगी, धोखाधड़ी और धर्मांतरण जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शादी करोगे तो लाखों कमाओगे...कैसे खूबसूरत लड़की के जाल में फंसा हल्द्वानी का व्यापारी?

हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 2,704 लोगों का सत्यापन हुआ, जहां 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छद्म वेशभूषा, विवाह के नाम पर धोखाधड़ी और औषधि के चमत्कारिक इलाज को लेकर भ्रामक जानकारी देने के आरोप शामिल हैं। देहरादून में 922 लोगों का सत्यापन हुआ, जिसमें 5 गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें अवैध विदेशी घुसपैठ और धोखाधड़ी के मामले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रंग-बिरंगी रोशनी...सस्ती थाली और शिक्षा की लौ: देहरादून में बदले हालात

उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी व्यापक जांच और कार्रवाई की गई है। टिहरी में 299, उत्तरकाशी में 167, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 82, पौड़ी में 206, अल्मोड़ा में 65, बागेश्वर में 115, चंपावत में 34, पिथौरागढ़ में 168, नैनीताल में 463 और उधमसिंह नगर में 167 लोगों का सत्यापन किया गया। ग्रुप आरपी और साइबर थाना द्वारा भी धोखाधड़ी में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। उत्तराखंड पुलिस किसी भी ऐसे तत्व को बर्दाश्त नहीं करेगी जो देवभूमि की पवित्रता और जनता की आस्था के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करे। इस अभियान के जरिए पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि समाज और संस्कृति के खिलाफ किए जाने वाले अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। ऑपरेशन कालनेमि भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  11 दिन में तबादला उलटफेर!... उत्तराखंड के इस महकमे में खलबली मची!
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में