उत्तराखण्ड देहरादून

नकली सर्टिफिकेट का ‘मेगा स्कैम’!… 51 फर्जी शिक्षकों का गुप्त खेल उजागर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग की जांच में पता चला है कि 51 शिक्षक फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल कर चुके हैं। इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग ने सभी संदिग्ध शिक्षकों को नोटिस जारी किया है और 15 दिन के भीतर असली दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेकर उपस्थित होने का आदेश दिया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मिलन की लालसा…झूठी कहानी! किशोरी के इंस्टाग्राम फ्रेंड ने बनाया सरप्राइज

यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसके आधार पर वर्ष 2022 में राज्य मेडिकल बोर्ड ने कुछ शिक्षकों के दिव्यांगता प्रमाणपत्रों की जांच की। जांच में पाया गया कि कई प्रमाणपत्र फर्जी थे। हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत

फिर 22 नवंबर 2025 को न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन ने इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उन्होंने याचिका में उल्लेखित शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग को सौंपते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद विभाग हरकत में आया और संदिग्ध शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस पाने वालों में उत्तरकाशी का एक प्रधानाध्यापक, देहरादून, पौड़ी और टिहरी के 14 प्रवक्ता, तथा 37 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं। सभी नाम न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में दर्ज थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन...अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती ने बताया कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए पहले शिक्षकों से जवाब मांगा जा रहा है। उनके उत्तर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में