उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। चम्पावत जिले में मर्यादा को तार तार करते हुए शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। तहरीर पर सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर कुछ दिन पहले नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया।
उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक अर्जुन सिंह छतोला के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं।