उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे डवलपमेंट देहरादून

शहीद स्मरण समारोह…सीएम धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹102.82 करोड़ की लागत से 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 6 योजनाओं का लोकार्पण एवं 5 का शिलान्यास शामिल है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में नई सड़कों, पंपिंग योजनाओं, स्वास्थ्य केंद्रों, पशु सेवा केंद्रों, अतिथि गृह और हेलीपैड निर्माण सहित कई घोषणाएँ कीं। उन्होंने शहीदों के नाम पर स्थानीय सड़कों का नामकरण करने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  रील्स का जुनून बना अपराध का सबक...सोशल मीडिया से सीखी चेन स्नेचिंग, ऐसे कर दी वारदात!

इस दौरान सीएम धामी ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और पारंपरिक गतिविधियों — जैसे धान कूटना, चटनी पीसना और मट्ठा बिलोना — में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों की मांग देश-विदेश में बढ़ रही है और लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  'मोंथा' तूफान का खतरा...इन राज्यों में मचाएगा तबाही, अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों की अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दी गई है और वन रैंक वन पेंशन जैसी योजनाएँ सैनिकों को सम्मान दिला रही हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में भव्य सैन्य धाम का लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए कार्य कर रही है तथा यूसीसी, नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक कदमों से सुशासन की दिशा में अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड तैयार!... ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में युवाओं का जुटेगा हुजूम

कार्यक्रम में विधायक महंत दिलीप रावत, एडम बटालियन कमांडर कर्नल मंजुल कफल्टिया, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेश्वर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में