उत्तराखंड जिले से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां तेज बारिश ने तबाही मचाई है। गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के नंदानगर (तहसील घाट) क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे में 10 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से 8 कुंतरी फाली और 2 धुरमा गांव से हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
### लापता लोगों की सूची:
**कुंतरी फाली से:**
* कुंवर सिंह (42)
* कांता देवी (पत्नी कुंवर सिंह, 38)
* विकास
* विशाल (पुत्र कुंवर सिंह)
* नरेन्द्र सिंह (40)
* जगदम्बा प्रसाद (70)
* भागा देवी (पत्नी जगदम्बा प्रसाद, 65)
* देवेश्वरी देवी (पत्नी दिलबर सिंह, 65)
**धुरमा से:**
* गुमान सिंह (75)
* ममता देवी (पत्नी विक्रम सिंह, 38)
नंदानगर के धुरमा गांव में भारी बारिश के चलते 4-5 भवनों को नुकसान हुआ है, वहीं कुंतरी फाली में 6 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मोक्ष नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से खतरा और बढ़ गया है। फिलहाल जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात बेहद भयावह हैं।
जिला प्रशासन, SDRF और DDRF की टीमें राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। NDRF की टीम गौचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है। मौके पर मेडिकल टीमें और तीन 108 एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मलबे और भारी बारिश के कारण रास्ते बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा पहले से जारी चेतावनी के अनुसार चमोली जनपद में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया था, जो अब सच साबित हुआ है। इस आपदा ने एक बार फिर राज्य की भौगोलिक संवेदनशीलता और आपदा प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।
उत्तराखंड सूचना विभाग ने भी ट्वीट के माध्यम से घटना की पुष्टि की है और बताया है कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।