उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पुराने भवन की मरम्मत के दौरान अचानक मलबा गिरने से तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को कोटद्वार में एक पुराने भवन में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान खिड़की को निकालते समय अचानक मलबा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और मामले की जांच की जा रही है।