उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने राजपुर थाने के एसएचओ शेंकी कुमार को शराब के नशे में वाहन चालकों से टकराने की घटना के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर नई थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में पुलिस अधिकारियों के तबादलों की बड़ी सूची जारी की गई है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी ने इस बार 6 निरीक्षकों और 46 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह कदम पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।