उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए कई वरिष्ठ IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस व्यापक फेरबदल के तहत शासन ने न सिर्फ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं, बल्कि कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
शासन की इस कार्रवाई को प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त और परिणाममुखी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए सरकार ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी जरूरत के मुताबिक इस तरह की सर्जरी की जाती रहेगी।