उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में अवैध मदरसे…प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन भी खलबली

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन ने हल्द्वानी नगर क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित मदरसों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 18 मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए, जिनमें से 13 मदरसों को मौके पर ही सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर छोड़ा, रिश्ते तोड़े... अब राहुल से नाता जोड़ा, जानें सास-दामाद की अनोखी कहानी

बनभूलपुरा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। तनावपूर्ण माहौल के बावजूद विरोध की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई और अभियान शांतिपूर्वक संपन्न रहा। शाम होते-होते सुरक्षा के मद्देनजर अभियान अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शिक्षा को नई उड़ान... अब छात्रों को मिलेंगी मुफ्त नोटबुक्स

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सोमवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों की सर्वे एवं जांच का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अधिकतर अवैध मदरसे मस्जिदों के समीप या रिहायशी इलाकों में संचालित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अधर में करोड़ों की योजना....सांसद सख्त, अफसरों को दी ये हिदायत

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में गैर पंजीकृत व अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में सर्वे और सीलिंग की कार्रवाई कर रही हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में