मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ के शहीदपथ पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब राज्यपाल एयरपोर्ट से हजरतगंज स्थित गर्वनर हाउस जा रहे थे। लूलू मॉल के पास उनकी गाड़ियों की फ्लीट आगे चल रही थी, और पीछे चल रही जिप्सी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे आ रही बोलेरो, एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां तेज रफ्तार में आपस में टकरा गईं। इस हादसे में गाड़ियों के चालक और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश यादव और ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई मौके पर पहुंचे। राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें राजभवन भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ियों को क्रेन से हटवाना शुरू किया।
हादसे के कारण शहीदपथ पर एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इसके बाद, सामान्य वाहनों को सर्विस लेन से गुजरने के लिए भेजा गया, जिससे सर्विस लेन पर भारी जाम लग गया। यह जाम लगभग डेढ़ घंटे तक बना रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।