सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस-प्रशासन में खलबली मचा दी है। दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन युवकों ने अपने दोस्त के साथ बर्बरता का व्यवहार किया, जिसे तालिबानी अंदाज में अंजाम दिया गया। आरोपियों ने पीड़ित युवक को बुरी तरह पीटा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास स्थित एमएसकेबी कॉलेज परिसर में हुई।
पीड़ित युवक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका बेटा घर के काम से बनारस बैंक चौक गया था, जहां तीनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जबरन कॉलेज के मैदान में ले जाकर डंडे, बेल्ट, लात और घूंसों से बुरी तरह मारा। इस दौरान आरोपियों में से एक ने पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पीड़ित के परिवार को घटना के बारे में जानकारी मिली।
इसके अलावा, मां ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीड़ित से थूक चटवाया और धमकी दी कि 15 दिनों के अंदर उसकी हत्या कर देंगे। इससे युवक काफी डर गया था और उसने परिवार से इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने परिवार को पूरी घटना बताई और यह भी बताया कि बदमाशों ने उससे 2,000 रुपये भी छीन लिए थे। नगर थाना के थानाध्यक्ष शरत कुमार ने कहा कि वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।