प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया। झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में एक होटल में प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों ने शादी की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवारों की असहमति के कारण उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
घटना उस समय का पता चला जब होटल कर्मचारियों ने देखा कि प्रेमी युगल रूम से बाहर नहीं निकले। दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद रोशनदान से देखा गया, जहां दोनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे।
मृतकों की पहचान मनीषा अहिरवार (मऊरानीपुर) और राहुल अहिरवार (टीकमगढ़, मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे। मनीषा की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी, जो मानसिक तनाव का कारण बन गया और इसी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया।