उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

प्रेम, बहस और इंस्टाग्राम… मंगेतर के विवाद ने रची खौफनाक हत्या की साजिश!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग के ‌बीच खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसमें युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंतजार ने अपने भाई के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी थी। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके का है। बीती 26 अक्टूबर को आस मोहम्मद घर से खाना खाकर अपने मोबाइल के साथ बाहर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके परिवार ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस को तहरीर दी। जांच में पता चला कि इंतजार नामक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर आस मोहम्मद को शिव मंदिर के पास बुलाया और पहले गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को शमशाद के गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...परिवहन महासंघ का चक्काजाम आज, बसें-टैक्सियाँ ठप

आस मोहम्मद का शव 27 अक्टूबर की शाम गन्ने के खेत में मिला। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... पीएम मोदी के दौरे में फिर संशय!

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी इंतजार रुड़की रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मंगेतर के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी मिलने पर उसे ट्रैक करना शुरू किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सैनिक सम्मेलन!...इस दिन होगा पूर्व सैनिकों का भव्य संगम, मंत्री के ये निर्देश

इंतजार और आस मोहम्मद के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई थी, जिसमें आस मोहम्मद ने रिश्ते को लेकर चेतावनी दी थी। इसके बाद इंतजार ने चाकू से हमला किया और अपने भाई को बुलाकर हत्या में शामिल किया। आरोपी इंतजार को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। वहीं पुलिस अब हत्या में शामिल उसके भाई की तलाश में जुटी हुई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में