हल्द्वानी कोतवाली से महज तीन सौ मीटर दूर रोडवेज के पास रविवार रात एक वारदात ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी। बेरीनाग के तीन दोस्त अपने घर लौटने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर डरा-धमकाकर उनके पास से 2300 रुपये लूट लिए। इस जघन्य लूट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग माछिखेत निवासी राहुल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने दो दोस्तों रितिक पाठक और दीपक रौतेला के साथ रविवार रात रोडवेज के पास खड़े थे, तभी दो अज्ञात युवकों ने उनकी बुरी तरह से घेराबंदी की और उनकी संपत्ति लूट ली।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लूटपाट करने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है।