कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसे देखकर यह साफ पता चलता है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अब किनारा लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही पार्टी के ये बड़े चेहरे अपने बेटों को टिकट दिलाकर उन्हें सहारा देने का काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक यह कहानी नजर आती है।
जी हां, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत टिकट मिला है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भी उम्मीदवार बनाया गया है। वैभव गहलोत राजस्थान के जालोर लोकसभा क्षेत्र और नकुल नाथ एमपी की छिंदवाड़ा सीट से ताल ठोंकने जा रहे हैं।
कांग्रेस में दिग्गजों की ओर से अपने बेटों को सहारा देने के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि अशोक गहलोत और कमलनाथ जैसे बड़े नेता अपनी सक्रियता के दौरान ही बेटों का बेस मजबूत करना चाहते हैं। हालांकि, यह स्थिति सत्तारूढ़ बीजेपी को परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका देती है।
मालूम हो कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को उनके मौजूदा संसदीय क्षेत्र चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं।
शुक्रवार को जारी हुई थी 39 उम्मीदवारों की पहली सूची
कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी रहा, जो एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा, थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। पिछली बार उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था।