उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम चुनाव हल्द्वानी

हल्द्वानी… भाजपा नेता की कार में मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस का हंगामा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में निकाय चुनावों के प्रचार के शोर के बीच 22 जनवरी की शाम राजपुरा में एक राजनीतिक विवाद सामने आया। खबर आई कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए शराब बांटी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और भाजपा के एक नेता की कार से शराब की पेटियां बरामद कीं। इस पर बवाल मच गया और पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, यह कार भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी सुशील साहू की बताई जा रही है। कार पर भाजपा के स्टिकर लगे हुए थे। आरोप है कि कार सवार घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस दो घंटे में मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

कांग्रेसी नेता और मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने इस घटना को भाजपा द्वारा चुनाव में शराब और धनबल के उपयोग का उदाहरण बताते हुए कड़ी आलोचना की। जोशी ने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने और चुनावों को नाजायज तरीकों से प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है और जनता का समर्थन हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

वहीं, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में शराब और बाहुबल का सहारा लेकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। सुमित हृदयेश ने कांग्रेस की तरफ से चुनावी अभियान की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस जनबल पर भरोसा करती है और हल्द्वानी में कांग्रेस का समर्थन जीतकर जनता के अधिकारों की रक्षा करेगी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में ईमानदारी और पारदर्शिता की बात करते हुए कांग्रस के प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल किसी भी शिकायत या तहरीर की प्राप्ति नहीं हुई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में