उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को बार-बार फोन पर दुष्कर्म की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर के कवि नगर कॉलोनी की एक महिला ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी 2025 को सुबह छह बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें महिला को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी गई। बार-बार इस तरह की धमकियों से परेशान महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली काशीपुर के प्रभारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया गया है और जांच एसआई मनोज सिंह धोनी के नेतृत्व में चल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रही है।