उत्तराखण्ड कुमाऊं रामनगर हिल दर्पण

चीते, हाथी, बाघ और रोमांच!… खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले ही दिन जिप्सियां फुल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन एक बार फिर सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। बुधवार सुबह 6 बजे जैसे ही जंगल सफारी के लिए गेट खुले, देश-विदेश से आए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और पूरे क्षेत्र में पर्यटन की रौनक लौट आई।

बिजरानी जोन का उद्घाटन पारंपरिक रूप से किया गया। इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे। रिबन काटने के बाद, पर्यटकों से भरी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षिकाओं से छेड़छाड़...विरोध पर फाड़े कपड़े! मामला जान रह जाएंगे हैरान

मानसून के चलते यह जोन हर साल 30 जून को बंद कर दिया जाता है, क्योंकि इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। अब मौसम साफ होने के बाद, 15 अक्टूबर से पार्क को दोबारा खोला गया है, जिसमें सबसे पहले बिजरानी जोन को शुरू किया गया है।

बिजरानी जोन कॉर्बेट पार्क के सबसे लोकप्रिय जोनों में से एक माना जाता है। यहां हर दिन सुबह और शाम दो पालियों में जंगल सफारी कराई जाती है, जिसमें प्रति पाली 30 जिप्सियां जंगल की सैर पर निकलती हैं। खास बात यह रही कि पहले ही दिन दोनों समय की सभी बुकिंग पूरी तरह फुल रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एसएसपी का कड़ा रवैया...इन अफसरों को लगी लताड़, दी ये हिदायत

यह क्षेत्र अपनी घनी हरियाली, साल के जंगल, खुले घास के मैदान और वन्यजीवों की विविधता के लिए जाना जाता है। बाघ, हाथी, हिरण, मोर, तोते और कई पक्षी प्रजातियां यहां आमतौर पर दिखाई देती हैं। यही वजह है कि यह जोन हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

सफारी के पहले दिन दिल्ली, देहरादून, जयपुर, लखनऊ और गुजरात जैसे शहरों से आए पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। पर्यटकों ने बताया कि मानसून के बाद जंगल की हरियाली और साफ मौसम में सफारी का अनुभव बेहद रोमांचक होता है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि पार्क प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सफारी मार्गों की मरम्मत, जिप्सियों की जांच और गाइड्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सभी चालकों और गाइड्स को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सैलानियों को सुरक्षित, रोमांचक और यादगार अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... महिलाओं को जल्द मिलेगा नया आसरा, इतने करोड़ से हो रहा काम

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कॉर्बेट पार्क का सबसे प्रसिद्ध जोन ‘ढिकाला’ 15 नवंबर से खोला जाएगा, उसी दिन से नाइट स्टे की सुविधा भी शुरू होगी, जिसका पर्यटक सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में