भीमताल के विकास भवन परिसर में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने उन विभागीय अधिकारियों को विधायक निधि की राशि सरेंडर करने का निर्देश दिया, जिन्होंने विकास कार्य पूरे नहीं किए हैं।
सीडीओ ने वर्ष 2022-23 के विधायक निधि कार्यों में लापरवाही को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और कार्यदायी संस्थाओं की सुस्ती को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए है।
विकास भवन सभागार में सीडीओ पांडे ने सारा योजना के तहत जल संवर्द्धन के लिए भी बैठक की। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए अमृत सरोवर और चेकडैम के निर्माण के तहत कार्य किया जाएगा। सीडीओ ने वन विभाग की ओर से प्रस्ताव न भेजे जाने पर नाराजगी जताई और 10 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया, ताकि जल संरक्षण के कार्य शीघ्र शुरू हो सकें।