उत्तर प्रदेश अजब- गजब राष्ट्रीय हिल दर्पण

घर छोड़ा, रिश्ते तोड़े… अब राहुल से नाता जोड़ा, जानें सास-दामाद की अनोखी कहानी

खबर शेयर करें -

 एक सास अपनी ही बेटी के होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे देश को हैरान कर दिया। सास और दामाद को पुलिस ने नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, थाने में सास फूट-फूट कर रोने लगी और उसने पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताईं। सास ने बताया कि वह दामाद से प्यार करती है और अब उसके साथ रहना चाहती है, जबकि उसने घर से जेवर और पैसे लेकर भागने के आरोपों से इनकार किया।

यह मामला अलीगढ़ के मडराक इलाके का है, जहां जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नामक युवक से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल थी, और बेटी की शादी के लिए जितेंद्र ने बेंगलुरु में काम करने वाले अपने पिता से 5 लाख के जेवर तैयार करवाए थे और घर में 3.5 लाख रुपये भी रखे थे। लेकिन शादी से ठीक दस दिन पहले, 6 अप्रैल को सास सपना अपने दामाद राहुल के साथ घर से भाग गई और साथ में जेवर और पैसे भी ले गई। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने उन्हें नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  निजी अस्पताल की शर्मनाक हरकत!... महिला की डिलीवरी की वीडियो वायरल

गिरफ्तारी के बाद, सास सपना ने पुलिस से कहा कि उसके पति ने हमेशा शराब पीकर उसे परेशान किया और घर में मारपीट करता था। उसने यह भी बताया कि बेटी के होने वाले पति राहुल का फोन आता था, और उस दौरान उसका पति और बेटी उसे ताने मारते थे। पति के द्वारा बार-बार राहुल के साथ भागने की बातें सुनकर, उसने यह फैसला किया कि वह राहुल के साथ ही जाएगी। सपना ने पुलिस से यह भी कहा कि उसे मडराक थाने नहीं भेजा जाए, क्योंकि वह अपने परिवार से बचने के लिए दादों थाने में मदद चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  जमेगा या पिघलेगा उत्तराखंड?... मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई हलचल

सास ने यह भी कहा कि उसके पति ने उसे राहुल के साथ नाजायज संबंधों का आरोप लगाना शुरू कर दिया था, जिससे वह परेशान हो गई। जब उसने यह बात राहुल से साझा की, तो राहुल ने उसकी भावनाओं को समझा, और दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। सपना ने यह भी कहा कि वह राहुल से प्यार करती है और अब उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  ईदगाह की आड़ में अतिक्रमण!...कब्जा ली 8 एकड़ भूमि, गरजा बुल्डोजर

दामाद राहुल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घर से कोई चोरी नहीं की और न ही गहने और पैसे लेकर भागे। उन्होंने कहा कि वे केवल एक-दूसरे से प्यार करते थे और इसलिए भाग गए। राहुल ने बताया कि वे घर से भागने के बाद कासगंज, बरेली, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, और फिर राया कट पहुंचे। इन सभी जगहों पर वे अपनी पहचान छिपाते रहे और मोबाइल फोन बंद कर रखा था। एक दिन, टीवी पर अपने बारे में खबर देखकर उन्होंने सोचा कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या चर्चा हो रही है, तो उन्होंने अपना फोन खोला और देखा। इसके बाद वे थाने पहुंच गए और पुलिस को अपने भागने की पूरी कहानी बताई।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड एक्सीडेंट देहरादून मौत राष्ट्रीय

*भीषण हादसा- बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत, 14 की मौत*

खबर शेयर करें -असम। बुधवार की सुबह असम में जबर्दस्त हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो