हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में मंगलवार से जीएनजी क्रिकेट एरीना क्रिकेट मैदान में’सीनियर पुरुष वर्ग की जिला लीग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का पहला मुकबला रानीखेत क्रिकेटर्स ने जीता।
रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। रानीखेत क्रिकेटर्स के संचित ने 39, राघव ने 31 साथ ही मानव ने 30 रनों की पारी खेली। मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी के लिए राकेश ने 5 विकेट और अमन बिष्ट ने 1 विकेट लिया। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी 35.3 ओवरों में 176 रनों में ऑल आउट हो गई। मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी के विशिष्ट ने नाबाद 79 रन और सार्थक ने 25 रनों की पारी खेली।
रानीखेत क्रिकेटर्स के दीपेश ने 4 और विजय एवम् शुभम बच्चास ने 2- 2 विकेट लिए। अल्मोड़ा जिला लीग का उद्घाटन सीएयू के अंडर 19 टीम के हेड कोच संजय पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, अमित कांडपाल, पूर्व डी एस ओ विनोद वर्मा, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, निश्चल जोशी, विजय आर्या आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता दूसरा मुकाबला बुधवार को दूसरा मैच रानीखेत क्लब एवं मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन मैच के अंपायर खुशाल एवं हिमांशु रहे साथ में हरप्रीत सिंह कंबोज स्कोरर की भूमिका में रहे।