उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार…हल्द्वानी में फिर पकड़ा शराब का जखीरा, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के सख्त निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए छापों में कुल चार नशा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौला पुल रोड के पास कुमाऊनी महफिल के आगे चेकिंग के दौरान पुलिस ने देव सिंह (39) पुत्र मोहन सिंह निवासी पटरानी खन्स्यू को ई-रिक्शा में 7 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया। कुल 336 पव्वे शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 90/25, धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप और कांस्टेबल गोपाल कोहली की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खौफनाक घटना...बोरे में बंद लाश देख सहमे लोग

कोतवाली रामनगर पुलिस ने नशामुक्त अभियान के तहत सुमित वर्मा (35) पुत्र अरविंद वर्मा निवासी ख्य्याम बार रामनगर और आनंद (36) पुत्र भीमराम निवासी पनौली रानीखेत को कुल तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग और मैजिक मूवमेंट शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना हाजा में FIR नंबर 265/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शासन की एक और बड़ी कार्रवाई...हल्द्वानी में तैनात ये अफसर हुए सस्पेंड

बेतालघाट थाना पुलिस ने त्रिलोक चंद्र (45) पुत्र स्व. विशन राम निवासी दनखौरी को घिरौली पुल के पास 98 टेट्रा पैक अवैध मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक हरिराम, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह और होमगार्ड सतीश चंद्र शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण...उत्तराखंड का ये शहर अव्वल तो ये फिसड्डी, जानें हल्द्वानी का हाल

एसएसपी नैनीताल ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस नशामुक्त नैनीताल के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है और ऐसे तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में