उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राथमिक स्कूल में एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
यह घटना हरिद्वार के नारसन ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर नंबर-2 की है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) आशुतोष भंडारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार और सहायक अध्यापक राकेश कुमार को निलंबित कर लक्सर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही उच्च अधिकारियों से इस मामले में विभागीय जांच कराने की भी संस्तुति की गई है।
डीईओ ने बताया कि 11 सितंबर को स्कूल का निरीक्षण किया गया, जहाँ छात्र के शरीर पर चोट के निशान मिले। जांच रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। आरोपित शिक्षकों के खिलाफ आरोप पत्र भी तैयार किया गया है और 15 दिनों के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।