उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून सोशल हिल दर्पण

उत्तराखंड शासन का बड़ा एक्शन…पीसीएस को आयुक्त को पद से हटाया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस अधिकारी को आयुक्त (गन्ना एवं चीनी) पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि अधिकारी को पद से हटाए जाने के बाद उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

कार्मिक विभाग के अनु सचिव नागेश सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यहित में यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल प्रभाव से अपने वर्तमान पद से कार्यमुक्त होकर संबंधित आख्या शासन को प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर भीषण हादसा... वाहन नदी में समाया, तीन की मौत

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, विभागीय कर्मचारियों द्वारा पीसीएस अधिकारी के व्यवहार को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं। कर्मचारी संघ ने भी इस विषय में शासन को कई बार अवगत कराया था। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उधम सिंह नगर दौरे के दौरान भी यह मामला कर्मचारियों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था, जिसके बाद शासन ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... भाजपा की संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया तेज

फिलहाल चंद्र सिंह धर्मशक्तू को किसी नए विभाग में नियुक्त नहीं किया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि उनकी नवीन तैनाती को लेकर पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... आ रहे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, ये है कार्यक्रम

इस घटनाक्रम के बीच प्रदेश में प्रस्तावित तबादला सूची को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर समीक्षा बैठक हो चुकी है। इसमें कुछ अधिकारियों की भूमिकाएं बदले जाने और कुछ की जिम्मेदारियां कम करने पर विचार किया गया है। हालांकि, तबादला सूची अब तक लंबित है और उसके सार्वजनिक होने का इंतजार किया जा रहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में