हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनि बाजार क्षेत्र में बिना अनुमति बनाए गए टिन शेड को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह ने किया। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माण में ट्रांसफार्मर से चोरी बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके लिए बिजली विभाग को नोटिस भेजा गया है और संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शनि बाजार में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत राजस्व विभाग ने माप-जोख भी पूरी कर ली है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
इसके साथ ही नगर निगम ने रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों में फुटपाथ अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। पटेल चौक, मीरा मार्ग, बर्तन बाजार, सदर बाजार और कालाढूंगी चौराहे पर अवैध रूप से रखे गए सामान जब्त किए गए और अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर 25 हजार रुपये का चालान लगाया गया। साथ ही बिना वेंडिंग कार्ड ठेला लगाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि फुटपाथ और बाजार जनता की सुविधा के लिए हैं और उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे ताकि शहर का सार्वजनिक स्थान सभी के लिए खुला और सुरक्षित रहे।