उत्तराखंड सरकार सुशासन और ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को सख्ती से लागू कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता आर.के. तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।
तिवारी पर हरिद्वार स्थित पंतदीप पार्किंग की नीलामी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की गई थी। शासन के अनुसार, CBI की रिपोर्ट में उपलब्ध साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।
निलंबन के साथ ही तिवारी को मुख्य अभियंता, स्तर-2 कार्यालय, अल्मोड़ा से सम्बद्ध कर दिया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।