तेज बहाव और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें, तलाशी अभियान जारी
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला श्रीनगर के देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच का है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि बाकी चार लोग अब भी लापता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अलकनंदा नदी का तेज बहाव और क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियां रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है और इसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र माना जाता है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।
अब तक लापता चार लोगों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रशासन का तलाशी अभियान लगातार जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शेष लोगों का भी सुराग मिल जाएगा।