उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा…कार पर गिरी चट्टान, दो की मौत, पांच घायल

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास, किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही एक मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतबीर (20 वर्ष) और रविंद्र उर्फ मोटा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के निवासी थे।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में छुपा जुआ अड्डा...छापेमारी से मची खलबली, लाखों के कैश समेत 12 गिरफ्तार!

घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। इनमें से चालक देवेंद्र और एक अन्य यात्री दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य घायलों में मीनाक्षी, पंकज और सिमरन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ का मज़ाक!...रेप पीड़िता को थाने में मिली जेल जैसी सजा, हल्द्वानी से हैरान कर देने वाली घटना

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मलबे में फंसे वाहन को निकालने और मार्ग को साफ करने का कार्य जारी है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों को प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रण में कड़ा पहरा...तैनात हुए अफसर, खर्च की सख्त निगरानी, ये भी होगा काम

प्रशासनिक टीम लगातार हाईवे और संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता और जरूरी सावधानियां और भी जरूरी हो गई हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में