आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

भूस्खलन का कहर, रास्ता बंद… पर्यटक और वाहन फंसे, जेसीबी भी खराब!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की तेज बारिश ने भारी तबाही मचा दी है, जिससे भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में देहरादून-मसूरी मार्ग सोमवार सुबह फिर से बंद हो गया। गलोगी के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है, जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। मलबा हटाने के लिए लाई गई जेसीबी मशीन खराब हो जाने से सफाई में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तबादले का टर्निंग पॉइंट!...अब इस अफसर के ट्रांसफर पर स्टे, मची खलबली

पुलिस ने बताया कि देहरादून से मसूरी की ओर आ रहे वाहनों को कोठालगेट के पास रोक दिया गया है। मलबा हटाने में तीन से चार घंटे लग सकते हैं। दूसरी जेसीबी मशीन मंगवाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द मार्ग खोला जा सके। फिलहाल कई पर्यटक और स्थानीय लोग रास्ते में फंसे हुए हैं।

देहरादून-मसूरी और मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लैंडस्लाइड की समस्या पुरानी है, खासकर मॉनसून के मौसम में भूस्खलन होने के कारण स्थानीय लोग और पर्यटक अक्सर परेशान होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नकली मेडिकल, असली जहर!... पुलिस की ताबड़तोड़ रेड, हजारों नशीली गोलियां बरामद

पिछले सोमवार को हुई भारी बारिश ने मसूरी में भीषण तबाही मचाई थी। इस दौरान देहरादून-मसूरी रोड कई जगह टूट गया था, साथ ही मसूरी रोड पर शिव मंदिर के ऊपर स्थित ब्रिटिश कालीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे करीब दो दिन मार्ग बंद रहा। बाद में टूटे पुल की जगह बेली ब्रिज लगाया गया और करीब दो हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया।

बारिश ने न केवल देहरादून-मसूरी मार्ग को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास के कई इलाकों में भी भारी तबाही हुई। मसूरी के आस-पास के गांवों में अब भी बारिश की आपदा के निशान देखे जा सकते हैं, जहां कई परिवारों का सारा सामान तबाही में बर्बाद हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  छोटा डॉन की डिमांड:...'5 करोड़ दो नहीं तो गोली खाओ!' –हल्द्वानी के फेमस यूट्यूबर को धमकी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया था। हालांकि, सोमवार की सुबह फिर से हुए भूस्खलन ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में