उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

भू-माफियाओं का कारनामा…ऐसे बेच डाली सरकार भूमि, आयुक्त भी हैरान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री दीपक रावत के सचिव और मंडलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पेंशन, अतिक्रमण, सिंचाई गूल, खतौनी संशोधन, मुआवजा सहित कई मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

आयुक्त ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर सख्त कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि भूमि खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस पर कोई ऋण तो नहीं है, क्योंकि कई बार बंधक रखी गई भूमि को भी बेचा जाता है, जिससे रजिस्ट्री के बाद कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राजस्व विभाग और तहसील स्तर पर भूमि की पूरी जांच करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खाकी पर फिर हमला...आरोपी को भीड़ ने छुड़ाया; FIR दर्ज

जनसुनवाई में सीतारामपुर, काशीपुर से आए नागरिकों ने शिकायत की कि वर्ष 2012 में विजय कुमार और उनके सहयोगियों से प्लॉट खरीदी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि जिस भूमि पर प्लॉटिंग की गई थी, वह सरकारी थी। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधितों के खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव...तैयारी तेज, इस दिन जारी हो सकती है अधिसूचना

इसके अलावा, जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जैसे धनराशि वापसी, खतौनी में गलत खेत नंबर का दर्ज होना, और सिंचाई गूल बंद होने से जुड़ी समस्याएँ। आयुक्त ने इन मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया और कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...आनंद वर्धन बने 19वें मुख्य सचिव, कार्यभार संभाला

जनसुनवाई में एक और महत्वपूर्ण मामला सामने आया, जब सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि.) रमेश सिंह ने जानकारी दी कि दिवंगत भूतपूर्व सैनिक स्व. हरीश सिंह के नाबालिग बच्चों को पेंशन पहले ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरीश सिंह की 8 लाख रुपये की एफडी में से 4 लाख रुपये उनके बड़े भाई ने खर्च कर दिए थे। आयुक्त ने तुरंत निर्देश दिया कि 4 लाख रुपये बच्चों के खातों में ट्रांसफर किए जाएं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में