हल्द्वानी/चम्पावत। पिथौरागढ़ जिले में चल रही टेरीटोरियल आर्मी (टीए) भर्ती में शामिल होने आए उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के युवाओं को मंगलवार को रोडवेज की बसों की कमी और टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा।
हल्द्वानी समेत टनकपुर और अन्य स्थानों में युवा अराजकता पर उतारू हुए। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने टनकपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़ और अन्य स्थानों से अपराह्न 12 बजे तक करीब 40 बसें भेजी थीं। इसके बावजूद, युवाओं की संख्या इतनी अधिक थी कि बाद में अतिरिक्त बसें मंगवानी पड़ीं। बसों की कमी और भारी भीड़ के कारण युवाओं ने प्रदर्शन करना शुरू किया और कई जगहों पर रोडवेज की बसों के शीशे तोड़ दिए।
सोमवार रात से ही युवा रोडवेज बस स्टेशन, वर्कशॉप और नगर क्षेत्र में बसों की तलाश में भटकते रहे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस द्वारा इस कदम को आक्रोशित युवाओं को शांत करने के लिए उठाया गया कदम बताया गया।
एसपी अजय गणपति ने बताया कि बसों के शीशे तोड़े जाने पर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, रोडवेज प्रशासन ने पर्याप्त बसों का संचालन जारी रखा, फिर भी युवाओं की संख्या इतनी अधिक थी कि बसें कम पड़ गईं।