उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं नैनीताल

कुमाऊं…..यहां क्लोरीन गैस का रिसाव, कईयों की हालत बिगड़ी, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बड़ा हादसा हुआ है। नैनीताल जिले के सूखताल पंप हाउस के पास अचानक क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इस घटना के कारण 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ और दमकल विभाग के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने बताया कि गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र में क्लोरीन गैस के जहरीले होने की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने सभी निवासियों से तुरंत घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

भूपाल सिंह कार्की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे मुंह पर गीला रुमाल लगाकर बाहर रहें और पंप हाउस के पास या सुखताल के आसपास न जाएं जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....गिर रहा पारा, जताई जा रही ये संभावना

प्रशासन की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया दी गई है, और गैस रिसाव के स्रोत को बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्थिति को लेकर सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और आपात सेवाओं द्वारा की जा रही कार्रवाई से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और खुले में न जाने की अपील की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में