उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कुमाऊं रेंज एसओटीएफ और बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजपुर में छापेमारी कर 23,896 नशीले कैप्सूल और 2,400 अल्प्राजोलाम टेबलेट्स बरामद कीं। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक काशिम अली और उसके बेटे मोहम्मद उवेश को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में 5–6 दिसंबर की रात यह कार्रवाई की गई। सुल्तानपुर पट्टी स्थित मोमिन मेडिकल स्टोर में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर छापेमारी में काउंटर से प्रतिबंधित कैप्सूल मिले। पूछताछ में काशिम ने स्वीकार किया कि वह इन्हें अवैध रूप से बेचता है और घर में भी स्टॉक छुपा रखा है।
इसके बाद आदर्श नगर स्थित घर में दबिश के दौरान उसका बेटा दो सूटकेस लेकर भागते हुए पकड़ा गया, जिनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं। काशिम ने खुलासा किया कि उसे यह माल ठाकुरद्वारा से सप्लाई होता था।
आईजी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य नशे के पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। ऑपरेशन में औषधि निरीक्षण टीम, एसओटीएफ और कोतवाली बाजपुर पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।


