उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं नैनीताल मौत

कुमाऊं… गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव- वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं, लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार ऐसी ही घटना नैनीताल जिले से सामने आई है। यहा बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव में गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना लिया। इस खबर से जहां मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  14 साल बाद बड़ा धमाका!...43 पदोन्नतियों को मंजूरी, होंगे ये बड़े बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव निवासी नवीन जोशी की 49 वर्षीय पत्नी शांति देवी पर मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले कि शांति कुछ सोच समझ पाती, गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया।

शांति देवी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने शांति देवी की तलाश शुरू कर दी। जिस पर उन्हें खून के धब्बों के साथ मृतका का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलदार ने मृतका पर इतनी बुरी तरीके से हमला किया है कि उनके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं। इस दुखद घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है। परिजनों के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं ,उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आबादी में गजराज का आतंक!...तोड़ी घरों की दीवारें, वाहन तहस-नहस

ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया इससे पहले गुलदार मवेशियों पर भी हमला कर चुका है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और सुरक्षा प्रबंधन की मांग की है। इधर घटना की सूचना पर देर रात प्रभागीय वनाधिकारी और रेंजर ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में