रामनगर। पुलिस ने जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 लाख 48 हज़ार रुपये की नगदी बरामद हुई है। जबकि 5 वाहन सीज किए गए हैं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 08 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया गया है।
रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि आमडण्डा जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग जंगल के अन्दर घेरा बनाकर जुआ खेलते हुए दिखायी दिये जिन्हें तत्काल मौके पर घेरकर पकड़ लिया।
मौके पर जुए के फड़ पर बिखरी हुयी एक ताश की गड्डी व 15 नयी गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 2,48,200 रुपये बरामद किये गये ।
गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड व राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर उक्त स्थान पर जुआ कराते हैं तथा प्रतिदिन जुआ खेलने के लिए 1000 लेते हैं।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा एफआईआर नं0 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।