उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

कुमाऊं… 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल क्षेत्र के पास स्थित एक सुनसान मैदान में 15 वर्षीय छात्र का शव मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार, अंकित गंगवार (15), पुत्र देव दत्त गंगवार, निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप मंगलवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर में उसका शव एक सुनसान मैदान में मिला। परिजनों को इस बारे में एक रिश्तेदार ने सूचना दी, जिसके बाद परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  'उत्कर्ष 2025' में बवाल... मंच पर अराजकता, हुड़दंग और मारपीट का वीडियो वायरल

घटना की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम नीहारिका तोमर और सीओ पंतनगर डीआर टम्टा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, मचा हड़कंप

मृतक के पिता देव दत्त गंगवार ने बताया कि उन्होंने सुबह बेटे को तैयार कर स्कूल भेजा था और खुद फैक्टरी काम पर चले गए थे। उन्हें दोपहर में रिश्तेदार से सूचना मिली कि अंकित का शव एक सुनसान मैदान में पड़ा हुआ है। पिता ने यह भी बताया कि बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास स्थित एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह स्कूल न जाकर सुनसान स्थान पर कैसे पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... धामी मंत्रिमंडल ने लिए ये अहम फैसले

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में